Description
बेलाउर सूर्य मंदिर बिहार के भोजपुर जिले के बेलाउर गांव के पश्चिमी एवं दक्षिणी छोर पर अवस्थित एक प्राचीन सूर्य मन्दिर है। इसका निर्माण राजा सूबा ने करवाया था। बाद मे बेलाउर गाँव में कुल 52 पोखरा (तालाब) का निर्माण कराने वाले राजा सूबा को ‘राजा बावन सूब’ के नाम से पुकारा जाने लगा। राजा द्वारा बनवाए 52 पोखरों मे एक पोखर के मध्य में यह सूर्य मन्दिर स्थित है।मंदिर के चारों कोने पर भगवान गणेश, भगवान शंकर मां पार्वती, भगवान विष्णु व मां दुर्गा का मूर्ति बना है।
#satyagraphy
Write a comment ...